अभ्यर्थियों को ना हो किसी प्रकार की तकलीफ इस ओर समर्पित रही यातायात पुलिस
संपादक उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात
जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को ना हो किसी प्रकार की परेशानी हो इसे मेल लेकर गंभीर रहे एसपी मूर्ति, यातायात के निरीक्षक राजपाल सिंह उप निरीक्षक राम बहादुर सहित समस्त जवान गाड़ियों को रोक रोक कर अभ्यर्थियों के गंतव्य तक पहुंचाने का करते रहे इंतजाम,हर कोई करता रहा यातायात पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते दिखाई पड़े जनपद में पूरे अधीक्षक के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के बाहर अनाउंस करते यातायात निरीक्षक एवंअभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचने में मदद करते यातायात पुलिस के जवान अपने-अपने स्थान पर डटे हुए रहे
पुलिस अधीक्षक मूर्ति की टीम शनिवार को पूरे जिले में सरहाना का विषय बनी रही, एक और जहां अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसे लेकर खुद जिला पुलिस के सर्वोच्च कमांडर मोर्चा संभाले रहे हैं वहीं दूसरी ओरबदनाम कितना भी क्यों न किया जाए लेकिन यातायात पुलिस की बेहतरीन कार्य शैली भी आज सभी के बीच चर्चा के विषय बनी रही, परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचानेके कार्य में जिस प्रकार से यातायात पुलिस समर्पण भाव से खड़ी दिखाई दी उसे देखकर हर कोई इस बात की चर्चा करता रहा कि वास्तव में यदि इसी प्रकार के इंतजाम प्रत्येक जनपद में हो जाए तो किसी के सामने किसी प्रकार की कोई समस्या बाकी ही नहीं रह सकती है
बताना अत्यंत आवश्यक है कि शुक्रवार और शनिवार 2 दिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस भारती की परीक्षा प्रत्येक जनपद में आयोजित की गई थी भारी संख्या से अलग-अलग जनपदों से भर्ती परीक्षा में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थियों के आवा गमन से एक और जहां व्यवस्थाएं काफी हद तक चरमराती दिखाई देने लग गई थी वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासनके प्रयास भी काबिले तारीफ साबित हुए शनिवार को परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए जहां पुलिस अधीक्षक मूर्ति क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय एवं अकबरपुर कोतवाली के तेज तलवार प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के साथ मोर्चा संभाले रहे वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस के टीआई राजपाल सिंह टीएसआई राम बहादुर कांस्टेबल प्रवीण सचान जितेंद्र मनोज कुमार लवकुश पटेल आदि पूरा समय समर्पण भाव से खड़े दिखाई दिए परीक्षा केंद्र के आसपास कहीं भी एकत्र न हो सके इसे लेकर जहां यातायात प्रभारी हाथ मेंमाइक लेकर अनाउंस करते दिखाई दिए वहीं परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यर्थियों की भीड़ से हाईवे पर कहानीआवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर गंभीरता का परिचय देते हुए यातायात पुलिस ने प्रत्येक अभ्यर्थी को समझा बूझकर जहां अपनेपन का एहसास कराया वहीं आने जाने वाली गाड़ियों को भी रोक कर अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया चारों ओर पूरा दिन यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना करते लोग दिखाई दिए।।।