कानपुर देहात सदर तहसील अकबरपुर नगर पंचायत अकबरपुर के आसरा आवास के पात्र लाभार्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे सैकड़ो लाभार्थियों ने दोबारा ज्ञापन देकर 2 साल से पात्र लोग भटक रहे आवास के लिए जिला अधिकारी महोदय से लगे गवार बताते चलें कि आसरा आवास के पात्र लाभार्थियों ने लगभग 2 वर्ष से ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं जबकि दो बार जांच होने के बाद पत्र लाभार्थी परेशान हैं आज फिर दोबारा जिला अधिकारी महोदय को प्रार्थना पर देकर परेशानी के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार रेखा देवी अंजू देवी अर्चना देवी सचिन कुमार मीरा पूनम देवी सरोजनी देवी सहित आने को लाभार्थी मैं जुड़ रहे
जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सतत् सुनिश्चित रहे:जिलाधिकारी----------------------------------------------------- जिलाधिकारी ने की उर्वरक मॉनिटरिंग की समीक्षा, दिये निर्देश----------------------------------------------------------- उर्वरक विक्रेता गोदाम के बाहर उर्वरक की मात्रा व मूल्य को करें प्रदर्शित
Related Articles
बछरावां थाना इलाके में एक युवक की सिर कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई
January 24, 2025