
कानपुर देहात
कटरा नैला में स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जहां क्षात्राओं ने स्कूल में पढ़ने वाले भाइयों की कलाई में राखी बाँधी। वहीं भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया।
रसूलाबाद नैला कटरा के जेडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। जहां सबसे पहले शिक्षिकाओं ने कॉलेज के प्रबंधक व सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह यादव की कलाई में राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह यादव ने शिक्षिकाओं को उपहार दिया और हर मोड़ पर उनके साथ खड़े रहने का वचन दिया। इस अवसर पर बच्चों ने एक-दूसरे को राखी बांधी और भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का संदेश दिया। स्कूल के प्रिंसिपल शालिनी बाजपेयी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आयुष और अभिनव ने बताया कि हमने स्कूल में राखी कॉम्पिटिशन में भाग लिया है और हमारे द्वारा बनाई गई राखियां देश की रक्षा करने वाले फौजियों के लिए भेजी जाएंगी। जिससे हम बहुत खुश हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व और भाई-बहन के रिश्ते की महत्ता के बारे में जानकारी देना था। स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और एक-दूसरे को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
फोटो
…….