
बेनीगंज /हरदोई
दलित समाज के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित समाज ने विरोध प्रदर्शन व हड़ताल के जरिये विरोध किया, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सात सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि बेनीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को भीम आर्मी के पदाधिकारियों सहित दलित संगठन के लोगों ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि दलित समुदाय के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए जा रहे फैसलें दलित समुदाय के लिए हितकर नही है इसलिए दलित समुदाय के वर्गीकरण होने से समूचा दलित समुदाय बिखर जाएगा इसलिए सुप्रीम कोर्ट फैसला वापस ले और साथ ही दलित समाज के सभी संविदा कर्मचारियों को परमानेन्ट किया जाए, दलित समाज के कर्मचारियों को सफाई के दौरान गटर में उतारने की जगह आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की जाए, दलित समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश शुल्क मुफ्त किया जाए, देश के विभिन्न स्थानों पर लगी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की लगी मूर्तियों की विशेष देखभाल की जाए जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपकर नगर भ्रमण करते हुए रैली निकाली।