कानपुर देहात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव आशापुरवा निवासी अजय पाल की पुत्री अपने समय पर अपने विद्यालय एक प्राइवेट संस्था को पढ़ने के लिए साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा की तभी अकबरपुर हाईवे के निकट बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड डंपर ने छात्रा को रौदादिया जिससे उसकी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही सड़कों पर दौड़ते हैं
बिना नंबर के ओवरलोड डंपर ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग और प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका था लेकिन कुंभ करणीनींद मेंसे जागने की कोशिश की गई थी लेकिन
साहब लेते रहे अच्छी नींद
अब घटना होने के बाद इसका जिम्मेदार कौन होगाइस पर ध्यान आज छात्र की चली गई जानहादसे पर लोगों ने जाहिर की नाराजगी लोग बोले सुबह से ही निकलते हैं बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड मौरंग लदे परिवहन विभाग एवं जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते एक छात्र की जान चली गईअकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में हुआ हादसा