
हरदोई
आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। सभी लोग समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचें। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न किया जाये। परीक्षार्थियों को समय समय समय पर एड्रेस सिस्टम से निर्देश दिए जाएं। पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही की जाये। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे हुए अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पास के बिना केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा कक्ष में कोई भी अनाधिकृत वस्तु ले जाने की अनुमति न दी जाये। कलॉक रूम में मोबाइल व अन्य सामान रखवाने की व्यवस्था की जाये। मोबाइल रखवाते समय परीक्षार्थियों को मोबाइल ऑफ़ या साइलेंट मोड पर रखने को कहा जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे