
पाली, हरदोई।
पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक 28 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक शाहाबाद क्षेत्र के बेझा का रहने वाला था और वह अपने फूफा के घर पाली थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव में आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार मृतक बेझा शाहाबाद निवासी विमलेश पाली थाना क्षेत्र के रतौरा गांव में अपने फूफा के घर आया हुआ था। रविवार को रहतौरा स्थित तालाब में वह डूब गया। ग्रामीणों ने सूचना डायलॉग 112 पुलिस को। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की गाड़ी से युवक को पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।