
सण्डीला / हरदोई
नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल मे रविवार को मटकी फोड़कर धूमधाम से श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। सर्वप्रथम कान्वेंट स्कूल के छात्र आकाश व वारिस ने मटकी फोड़ी। इसके पश्चात छात्रा नायशा हिदा ज्ञानू संविका ओजस्विनी राधिका धनिष्ठा अन्वी वामिका सहित अन्य छात्र छात्राओं ने बाँके बिहारी सहित अन्य गीतों पर प्रतिभाग किया।इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।