टॉप न्यूज़

3:-निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन करने का सुनहरा अवसर

डॉ बी पी त्रिपाठी, ब्यूरो चीफ ,देवीपाटन मण्डल

फोटो सहित- उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय का दृश्य

 

गोंडा 4 सितंबर। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना में जनपद गोण्डा में सामान्य वर्ग के 50 लाभार्थियों (दर्जीगिरी हेतु 05 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन के प्रशिक्षण हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा अनुसूचित जाति के 75 लाभार्थियों (दर्जीगिरी हेतु 05 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन के प्रशिक्षण हेतु 25 अभ्यर्थी, ब्यूटीपार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी) को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग की वेबसाईट upkvib.gov.in (यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन) पर जा कर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आनलाईन आवेदन किया जाना है। प्राप्त आवेदनों में से स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गोण्डा के द्वारा किया जायेगा। स्कोर कार्ड के अनुसार आयु पर 15 अंक, शौक्षिक योग्यता पर 15 अंक, तकनीकी योग्यता पर 10 अंक, राशनकार्ड पर 10 अंक परिवार की वार्षिक आय पर 10 अंक, स्वयं के मकान / भवन / जमीन पर 10 अंक, सम्बन्धित ट्रेड विशेष पर पूर्व में जानकारी हेतु 05 अंक, प्रशिक्षण उपरान्त व्यवयाय लगाने पर वित्तीय प्रबन्धन पर 20 अंक, बैंक में खाता संचालन की स्थिति पर 5 अंक की अधिकतम सीमा रखी गयी है। प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रू0 250.00 की दर से छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने का प्राविधान है। ग्रामीण क्षेत्र / नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होगें तथा सम्बन्धिम अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो।

विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार, सिंह गोण्डा के सी०यू०जी० नम्बर 7408410727 एवं 9580503142 पर अथवा कम्प्यूटर सहायक अभिषेक श्रीवास्तव के मो०नं०

7652029574 पर वार्ता कर उचित परामर्श एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 10.09.2024 तक कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button