
कानपुर देहात जनपद 14-09-2024केअकबरपुर पंचायत मेंशनिवार को साधन सहकारी समिति अकबरपुर की प्रथम बैठक की गई।
आज समिति सभापति मनी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें सर्व सम्मत से विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें
उर्वरक बीज लाइसेंस पर विचार बंद पड़ी सीसीएल एवं एनसीएल तैयार कराकर बैंक मुख्यालय में पहुंचाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया जो सर्व समस्या पास किया गया और साधन सहकारी समिति के आसपास लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उसको खाली कराए जाने के साथ-साथ कार्यालय में योग्यता के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का चयन अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,एवं सचिव की कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसमें अधिकतम वेतनमान ₹6000 होगा कंप्यूटर ऑपरेटर एसएससी का संचालन उर्वरक वितरण एवं ऋण वसूली वितरण जो समिति हित में होंगे किए जाएंगे जिसके संबंध से जनपद आज कार्यभार ग्रहण किया गया सर्वसम्मत निर्णय लिया गया की विभिन्न प्रकार के खुले बैंक खातों का संचालन सचिव एवं सभापति के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा सभापति की उपस्थिति में उपसभापति के हस्ताक्षर मान्य होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मनी गुप्ता, उपाध्यक्ष जयकुमार बबलू भारती, संचालक राजेंद्र त्रिपाठी, मनोज कुमार ,कमलेश त्रिपाठी , कृष्ण मुरारी, सुरेश कुमार द्विवेदी आर्यमुनि सिंह अनीता दिवाकर सहित उपस्थित रहे