
रसूलाबाद कानपुर देहात ।
पारिवारिक गृह कलह से ऊबकर कर एक नवविवाहिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को उसके भाग्य पर छोड़कर स्वयम फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।सूचना पर पुलिस ने नयाब तहसीलदार अभिनव चतुर्वेदी की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम उसरी भगवन्तपुर निवासी शिवदत्त उर्फ छोटू राजपूत की पत्नी अनुराधा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।
कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के डेढ़ वर्ष की एक बेटी भी है और घटना के 10 दिन पहले से पति बाहर है ।मृतका के पिता रामगोपाल निवासी कनौली थाना ठठिया जनपद कन्नौज द्वारा 112 पर सूचना दी गई ।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतका की शादी अप्रैल 2021 में हुई थी ।
घटना से घर परिवार सहित गांव वाले बेहद दुखी देखे गए ।
पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।