पहलवानों की आजमाइश का नजारा कनहा दंगल में दिखा _____________________________________ प्रान्ती नेता राजेश चंदा ने मिलवाया हाथ शुरू हुआ आजमाइश का खेल _____________________________________ दशकों पुरानी परंपरा को जीवित रखने में प्रधान राम अभिलाष की मुख्य भूमिका _____________________________________

डलमऊ रायबरेली।
क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पहलवानों का हब कहे जाने वाले कनहा दंगल की पटकथा बरसों पुरानी जहां एक दौर में आजमाइशों का अलग ही नजारा क्षेत्र में शुमार रहा बरसों पुरानी परंपरा को आज भी जीवित रखने में ग्राम प्रधान राम अभिलाष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका से पूर्वजों की रची हुई धरोहर को जीवित करने में कनहा दंगल कमेटी के प्रयास से बीते दिन पहलवानों की जोरदार आजमाइश का नजारा देखने को मिला जहां मुख्य अतीत के तौर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रांती नेता राजेश चंद्रा ने सिरकत करते हुए दंगल का शुभारंभ महाराष्ट्र और हरियाणा के पहलवानों के मध्य हाथ मिलवा कर कराया और शुरू हुआ पहलवानी की पटकनी का खेल इस दौरान प्रदेश सहित कई अन्य प्रांतों से आए पहलवानों ने अपने प्रदर्शन का पराक्रम पेश किया जहां पर क्षेत्रीय पहलवानों को छोड़कर महाराष्ट्र ,हरियाणा ,फिरोजाबाद,बल्दी, बदरका, कानपुर, महाराष्ट्र, से आए नामी ग्रामी पहलवान समीर ,जयमल, कैलाश ,नगीना, टाइगर, पहलवानों के बीच गजब की आजमाइश देखने को मिली जहां दंगल के अंतिम पड़ाव में मेरठ और संत कबीर नगर के पहलवान जयवीर सिंह और सर्वेश तिवारी के बीच कांटे की टक्कर से घंटों मामला किसी करवट नहीं बैठा अंततः कुश्ती दोनों के मध्य बराबरी छोर पर छुड़वाई गई वही इस दौरान दंगल कमेटी के कोषाध्यक्ष अनूप कुमार यादव, संरक्षक राम प्यारे यादव,उपाध्यक्ष सुनील मास्टर, जगतपाल मास्टर ,सदस्य रामदीन ,रामचंद्र ,अनिल यादव ,हरिलाल कि मौजूदगी में प्रधान संघ अध्यक्ष डलमऊ राजेश फौजी देवगांव,ग्राम प्रधान शिव प्रताप यादव मधुकरपुर, आलोक यादव, देवेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक तिवारी जमालपुर मोहद्दीनगर,तथा अन्य कई लोगों को सम्मानित भी किया गया इस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शको ने पहलवानों की आजमाइश का लुफ्त उठाया।