
शिवगढ़ रायबरेली
नगर पंचायत शिवगढ़ अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुआ जिसमे एक पक्ष की महिला के सिर में चोट आई इसको इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में कराया भर्ती।
पीड़ित पति रामसुख निवासी मशापुर मजरे ढेकवा नगर पंचायत शिवगढ़ ने बताया कुछ माह पहले पायल खो गए थे जिससे दोनों पक्षों में चोरी की बात कही जा रही थी।जिसके चलते रविवार दोपहर पड़ोसी महिला बबिता पत्नी बासदेव और विशाल पुत्र बासदेव के द्वारा मेरी पत्नी कमला देवी उम्र लगभग 28 वर्ष पर लाडी डंडों हमला किया गया जिससे मेरी पत्नी के सिर में चोट आ गई जिसे खून से लथपथ हालात में सी एच सी शिवगढ़ लाया गया है जहां उनको ईलाज हेतु भर्ती किया गया है।
सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रेम शरन ने बताया कमला देवी के सिर में चोट आई है जिसको निजी वाहन से सीएचसी शिवगढ़ लाया गया था जहां उनका ईलाज चल रहा है।
थाना अध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया दोनो पक्षों से तहरीर मिली है ,जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।