
फोटो सहित- मृतक शिक्षक सुधीर सिंह की फोटो।
गोंडा 5 सितंबर।
कर्बला रोड स्थित एक होटल के सामने हुए सड़क हादसे मे फातिमा स्कूल के शिक्षक सुधीर सिंह की मौत हो गई। मृतक के भाई दीपक सिंह निवासी केशवपुर पहड़वा ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध शहर कोतवाली मे तहरीर दी है। घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शिक्षक सुधीर सिंह बाइक से आवास विकास की ओर जा रहे थे तभी तेज गति से गलत साइड पर आ रहे केला लदे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे उनके सिर का पिछला हिस्सा फट गया और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर वहां मौजूद लोगों ने पिकअप वाहन को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह मनकापुर बस स्टॉप की ओर भागने में सफल रहा। मृतक के भाई ने इस मामले मे शहर कोतवाली मे तहरीर दी है।
उधर इस मौत से स्तब्ध स्कूल प्रबंधन ने बुधवार सुबह शोक सभा का आयोजन किया और श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा मे प्राचार्य अरुण मौरिस, शिक्षक संजीव अग्रवाल, अधिवक्ता राजेश मिश्रा, राजेश टण्डन, आर तोमर, मोहित श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, बृजेश, एल एन पांडे, मेनन, विनय किशोर ने संवेदनाएँ प्रकट की।