
शिवगढ़ रायबरेली
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आदर्श कृषक विद्यालय भौसी,जनता इंटर कॉलेज गूढा, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज शिवगढ़, आर पी टी पब्लिक स्कूल ओसाह, शैल अवधेश हाई स्कूल खजुरों, श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज शिवगढ़ में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पुनीत अवसर पर आदर्श कृषक विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और सभी बच्चों व शिक्षकों के बीच केक व मिठाई बांटी गई।
उत्साहित होकर छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शिक्षकों ने छात्रों को टॉफी व मिठाइयां भी बांटे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सहायक अध्यापक मनीराम वर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें शिक्षकों के कर्तव्य का बोध कराता है। आज गुरु शिष्य की परंपरा में निश्चय ही कुछ ह्रास आ गया है,पर आज भी शिक्षकों का महत्व समाज निर्माण में सबसे पहले स्थान पर है. शिक्षक बिना किसी लोभ के अपने छात्रों को ज्ञान बांटते हैं ताकि हमारे आपके बच्चे समाज में, अपने भविष्य का सुनहरा निर्माण कर सकें. जब कोई छात्र उंचे ओहदे पर पहुंचता है या फिर नाम करता है तो सबसे अधिक खुशी उनके गुरु को होती है। आज का दिन देश के भविष्य-निर्माण में शिक्षक के योगदान को याद दिलाता है। वास्तव में छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है और किसी देश का भविष्य उसके युवाओं के कंधे पर होता है।