टॉप न्यूज़

शिक्षक होता है समाज का आईना सिद्धार्थ सिंह  ————————————— बीएमपीएस में शिक्षक-दिवस मनाया गया

संवाददाता अफजल इदरीशी

लालगंज,रायबरेली।

कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में शिक्षक-दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चन के साथ विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह और प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने संयुक्त रूप से केक काटकर व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार की ओर से शत-शत नमन किया।अपने संबोधन में प्रशासनिक सचिव ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है सामाजिक प्रतिबिंब उसमें दिखाई पड़ते हैं, शिक्षा देना और ग्रहण करना एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है सिर्फ शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित कर देना ही विद्यार्थियों का कर्तव्य नहीं होना चाहिए वरन छात्र और अध्यापकों के मध्य निरंतर गुरु और शिष्य की परंपरा का निर्वहन अनवरत बना रहना चाहिए तभी विद्यार्थी जीवन की सार्थकता कही जा सकती है। साथ ही अध्यापकों का यह दायित्व होता है कि समाज को सही दिशा ले जाने के लिए अपना यथोचित योगदान देते रहें।छात्र जीवन में शिक्षक ही वह मूल आधार होता है जिसके सहारे छात्र भविष्य की ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है। छात्रों को चाहिए कि वह शिक्षक द्वारा बताए जा रहे आदर्शो को अमल में लाएं तभी जीवन सफल माना जा सकता है। प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने अपने संबोधन में छात्रों से अपील की सिर्फ पढ़ाई कर लेना ही छात्र जीवन का उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि सामाजिक हितों के लिए भी विद्यार्थियों को सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विद्यालय के कक्षा-12 के छात्र-छात्राओं ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
05:07