
कानपुर नगर ग्राम पुरवामीर थाना महाराजपुर में श्रीमती कुसुम देवी पत्नी स्वर्गीय शंकर सविता उम्र करीब 55 वर्ष अपने परिवारीजन दिनेश सविता की पुत्री प्रियांशी उम्र 9 वर्ष के साथ सो रही थी। सूचना प्राप्त हुई की रात में अज्ञात द्वारा चोट पहुंचाये जाने के कारण मौके पर उनकी मृत्यु हो गई है तथा प्रियांशी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल रवाना किया गया है जहां से उसे हैलेट रेफर कर दिया गया है। आसपास ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है, फील्ड यूनिट को मौके पर आने हेतु सूचना दे दी गई है। घटनास्थल पुलिस के अधिकारी
दिनांक 20.09.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर द्वारा थाना महाराजपुर के चौकी पुरवामीर के अंतर्गत आने वाले गांव सिखटिया में हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और उन्होंने स्वयं पूरे प्रकरण की जानकारी की। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में त्वरित, निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद करेगा।