
शिवगढ़ रायबरेली
थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी गांव के समीप ट्रक की खिड़की खुलने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामसुफल पुत्र मेवालाल निवासी रघुनाथगंज मजरे रामपुर मूलीगढा लखनऊ से मजदूरी करके आक्टो रिक्शा में आगे बैठकर वापस अपने घर आ रहे थे तभी बांदा बहराइच हाईवे पर स्थित गुड़िया गढ़ी गांव के समीप ट्रक की खिड़की खुलने से मजदूर रामसुफल गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घायल मजदूर को आक्टो रिक्शा की मदद से निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक डॉ प्रेम शरन ने बताया रामसुफल के सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।