Uncategorized
विशाल भंडारा एव जवाबी कीर्तन का आयोजन
*विशाल भंडारा एवं जवाबी कीर्तन का आयोजन आज*
*संवाददाता देवराज रायबरेली*
-
बछरावां रायबरेलीl विकास क्षेत्र के खालेगांव मजरे शेखपुर समोधा ग्राम सभा में बोल बम कमेटी खालेगांव एवं समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से द्वितीय विशाल भंडारे एवं भव्य जवाबी कीर्तन का आयोजन आज शिव मंदिर प्रांगण ग्राम खालेगांव में किया जाएगाl जवाबी कीर्तन का प्रोग्राम बलवीर विकल बाबा इटावा उत्तर प्रदेश एवं राखी आजाद जी उरई जालौन के मध्य दमदार जवाबी के रूप में रात 8:00 बजे से प्रारंभ होगाl इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंडित हरिकांत मिश्र ने बताया कि हम सभी क्षेत्र वासियों, ग्राम वासियों एवं अन्य साहित्य प्रेमियों से विनम्र आग्रह करते हैं कि आप इस कार्यक्रम में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर एवं जवाबी कीर्तन का आनंद लेl