*सलोन रायबरेली*
*कृषि व्यापार मंडल कृषि व्यवसायीगोष्टी*
*एंकर* आपको बता दे रायबरेली के सलोंन तहसील में कृषि व्यापार मंडल की मीटिंग की गई जहां सैकड़ो रिटेलर बंधु एकत्रित हुए एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय शुक्ला जी और महामंत्री सुधांशु शुक्ला जी मौजूद रहे किसान गोष्ठी में सैकड़ो रिटेलर भाइयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सलोन तहसील से दो लोगों को जिला एग्रो इनपुट संगठन डीलर्स एसोसिएशन में पदाधिकारी बनाया गया जिनके नाम अश्विनी कुमार मौर्य शैवतान सिंह को पदाधिकारी बनाया गया
*वीवो* सलोन तहसील में कृषि व्यापार मंडल की एक रिटेलर भाइयों की मीटिंग की गई जहां पर कम से कम दो 300 रिटेलों ने भाग लिया जहां पर जिला कृषि अधिकारी डीडी साहब व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे रायबरेली एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के पता अधिकारी संजय शुक्ला जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला महामंत्री देवराज मीडिया प्रभारी और समस्त लोगों की उपस्थिति में कृषि व्यापार मंडल की गोष्ठी की गई जहां जिला कृषि अधिकारी ने अपनी विचारधाराए व्यक्ति की डीडी साहब ने व्यापार के बारे में सभी रिटेलर भाइयोंको अवगत कराया
देखते हैं जिला कृषि अधिकारी डी डी साहब की यह रिपोर्ट
कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद भाई सलोन की
जिला कृषि अधिकारी
डीडी साहब
जावेद भाई की