धर्म

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर निकाली गई बाइक व साइकिल रैली

विपिन कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ

महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5148 वी जयंती पर भव्यत्तम कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

साइकिल रैली को दिनेश गर्ग दिन्नु ने झंडी दिखाकर रवाना किया

चार दिवसीय श्री श्री 1008 अग्रसेन महोत्सव का हुआ समापन

कानपुर देहात

पुखरायां-श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रविवार को कस्बे में अग्रवाल सभा की ओर से बाइक व साइकिल रैली निकली गई तथा मंडी समिति पुखरायां में छोटे बच्चों की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रविवार को सुबह पुखरायां सराफा बाजार स्थित अग्रवाल सभा भवन से पुखरायां कस्बे में बाइक व साइकिल रैली निकली गई। यात्रा का शुभारंभ दिनेश गर्ग दिन्नु ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।सराफा बाजार से शुरू हुई रैली बर्तन बाजार,नेतराम गली,मेंन रोड,स्टेशन रोड तिराहा,मंडी मोड़ होते हुए वापस अग्रवाल सभा भवन में समाप्त हुई। रैली का रास्ते में कई जगहों पर भव्य स्वागत किया गया।महोत्सव के तहत पूर्वाह्न मंडी समिति पुखरायां में बच्चों की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें कई बालक व बालिकाओं ने भाग लिया।वही अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने बताया कि कस्बे में चार दिवसीय श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आज अंतिम दिन बालक बालिकाओं की साईकल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ग्रुप ए बालक व बालिकाएं में प्रथम पुरस्कार आयुष अग्रवाल, ग्रुप बी बालक में प्रथम पुरस्कार विहान अग्रवाल व द्वितीय पुरस्कार अर्णव अग्रवाल ग्रुप बी बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार पारवी गोयल व द्वितीय पुरस्कार आरना अग्रवाल,ग्रुप सी बालक में प्रथम पुरस्कार गर्वित अग्रवाल,ग्रुप सी बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार आख्या अग्रवाल व द्वितीय पुरुस्कार भूमि गोयल,ग्रुप डी बालक में प्रथम पुरस्कार लक्ष्य अग्रवाल व द्वितीय पुरुस्कार ओजस गोयल व ग्रुप डी बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार
आशी अग्रवाल को मिला।इसी प्रकार चार दिवसीय श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन महोत्सव का समापन हुआ।कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल, महामंत्री शुभम बंसल,कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल,शिवम गर्ग,संयोजक आशीष गोयल(गोपाल),वरिष्ठ मंत्री सत्यम गोयल,शिखर गोयल,मंत्री पुलकित गोयल(बूटा), चेतन अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल,राघव अग्रवाल,प्रणय अग्रवाल,मनन अग्रवाल,प्रतीक गर्ग,केतन कंछल,यश गोयल,उमंग गर्ग,नवनीत गर्ग,प्रखर गोयल,कुशल बंसल,सार्थक गर्ग, अमर गोयल,कृष्ण गोयल,उज्जवल गर्ग, शांति सोहन मित्तल,शिवशंकर अग्रवाल,मुरारी लाल गोयल,पवन गोयल,अनिल कुमार बंसल, दिनेश कुमार गर्ग,राजकिशोर कंछल,मनोज गोयल,राजीव अग्रवाल,अनुभव अग्रवाल,दीपक बंसल,अमित गोयल,ऋषि गोयल,मुकुल मित्तल, गौरव अग्रवाल,रजत गर्ग, दिव्यप्रसून गोयल,अभिनव बंसल,राकेश सिंघल,आदि लोग मौजूद रहे।

-फोटो-झंडी दिखाकर बाइक व साईकल रैली को रवाना करते अग्रवाल सभा के संरक्षक दिनेश गर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button