
ऊंचाहार, रायबरेली।।
बाइक से ऊंचाहार बस स्टेशन जा रहे पिता पुत्र को गंदा नाला पुल के पास एक अनियंत्रित डंफर ने टक्कर मार दी । जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि पुत्र मामूली रूप से घायल हुआ है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
यह हादसा सोमवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुआ है । नगर के बस स्टेशन और मुख्य चौराहा के मध्य स्थित गंदा नाला पुल काफी जर्जर है । इसमें बड़े बड़े खतरनाक गड्ढे बने हुए है । जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है ।क्षेत्र के गांव बैशन का नंदौरा गांव निवासी युवक अरमान कुरैशी अपने पिता असलम कुरेशी ( 55 वर्ष ) को साथ लेकर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा जा रहा था । गंदा नाला पुल पर सामने से आ रहे एक डंफर ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार पिता पुत्र पुल पर गिर गए । उसके बाद डंफर ने असलम को कुचल दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पिता पुत्र को अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत्यु घोषित कर दिया । उधर हादसे के बाद डंफर चालक डंफर खड़ा करके मौके से भाग गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।