
सांसद राहुल गांधी से फोन पर मृतक के पिता राम गोपाल से बात कराते अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा
गदागंज, रायबरेली। अमेठी जिला में शिक्षक सहित पत्नी बच्चों की हत्यारों ने बृहस्पतिवार को गोली मार कर हत्या कर दी थी। शिक्षक सहित पत्नी बच्चों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव गदागंज थाना क्षेत्र के गांव सुदामा पुर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। चारों तरफ चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थी। माता-पिता सहित परिजनों के आंसू नहीं थम रहे थे।हर कोई इस अनहोनी को कोष रहा था। लोगों का कहना है कि गरीबी में पले बढ़े सुनील ने काफी मेहनत करके इस नौकरी को हासिल किया था । इसके पहले पुलिस की नौकरी लग गई थी। एक साल तक पुलिस की नौकरी करनें बाद सुनील का नाम शिक्षक भर्ती में आ गया तो सुनील ने पुलिस की नौकरी छोड़ कर शिक्षक हो गये थे। राम गोपाल के दो बेटा व एक लड़की थी। बड़ा बेटा मुंबई शहर में अपने बच्चों के साथ रहकर नौकरी कर रहा है।गांव में मृतक सुनील के माता-पिता वह एक भांजा रह रहा था। सुनील की शादी उतर पारा में हुई थी।सब ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन हत्यारों ने हंसते खेलते परिवार की हत्या कर दी। जिससे माता-पिता पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। शिक्षक के माता-पिता को सांत्वना देने के लिए अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे सहित काफी संख्या में लोग घर पहुंच कर माता-पिता व परिवार वालों को शोक संवेदना व्यक्त किया । तथा हर संभव मदद देने की बात कही है। गांव में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।एक साथ चार शव गांव पहुंचने पर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।