
रसूलाबाद। 04-10-2024थाना क्षेत्र के असालतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत इटैली मार्ग पर बीती रात्रि को अज्ञात पांच चोरों ने एक शटरिंग हाउस की दुकान से करीब 10 लोहे के फर्मा पार कर दिए। वहीं जानकारी करने पर चौकी प्रभारी ने अनभिज्ञता जताई।
थाना क्षेत्र के असालतगंज निवासी सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर दुकान ने रखे लोहे के फर्मा को अज्ञात चोर ले गए। वहीं घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद शिकायत पुलिस से भी की गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, जांच पड़ताल की जा रही है।
लोहे के फर्मा चुरा ले जाते अज्ञात चोर सीसीटीवी में हुए कैद