टॉप न्यूज़

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर कराया जायेगा उपलब्ध

संपादक उमाकांत कश्यप

कानपुर देहात 18 अक्टूबर 2024

 

शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक िंसंह के मार्गदर्शन में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने हेतु योजना प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये है। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को योजना का लाभ उठाने हेतु सूचित किया जाता है कि लाभार्थियो को 02 निःशुल्क सिलेण्डर वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 एवं द्वितीय चरण माह जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक पूर्णतयाः निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर से भुगतान कर 14.20 किग्रा का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत सब्सिडी लाभार्थी के आधार प्रमाणित बैंक खाते में सम्बन्धित ऑयल कम्पनी द्वारा अन्तरित की जायेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रचलित लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु उनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है। यदि ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा अपना आधार बैंक खाते से लिंक नहीं कराया जा है, तो वह लाभार्थी अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करा लें, ताकि उन लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सकें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर लाभार्थी अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी, तहसील आपूर्ति कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय अथवा विभागीय दूरभाष संख्या-7839564644 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button