राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा धरा को सुन्दर बनाने हेतु कराया गया वृक्षारोपण
संवाददाता संदीप कुमार

रायबरेली
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिलाधिकारी रायबरेली के द्वारा संपन्न हुआ
वर्तमान समय में जहां हर तरफ दूषित पर्यावरण की स्थिति दिन बदिन बढ़ती जा रही है और लोगों के जीवन पर उसका दुष्प्रभाव भी दिखाई दे रहा है। वहीं पर्यावरण को सुरक्षित बनाने हेतु विगत कई वर्षों से अनवरत राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रायबरेली द्वारा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर संगठन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कराया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। उक्त अवसर पर संगठन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में समय न दे पाने के कारण कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक इं संदीप श्रीवास्तव, ज़िला प्रभारी आर बी सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष बिकाश वर्मा, आई टी सेल प्रभारी रवि श्रीवास्तव, ज़िला महासचिव विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार,शशिधर त्रिपाठी, जितेन्द्र सविता, दीपक कुमार, प्रवक्ता सेजल चौरसिया, शशि प्रकाश सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, शुभम बाजपेई, शैलेन्द्र यादव, रामभवन, राम अनुज समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।