युवाओं ने रामलीला का किया आयोजन अहंकारी रावण का हुआ वध, धू धू कर जला पुतला
श्रीराम अग्निहोत्री ब्यूरो चीफ

फतेहपुर।
युवाओं द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा अहंकारी रावण के बीच घंटे युद्ध चला जिसके चलते प्रोग्राम के हाथों अहंकारी रावण का वध हुआ वध होने के पश्चात रावण का पुतला धु धू कर जला और जय जय श्री राम के नारे लगाए गए
मलवा विकासखंड क्षेत्र की जाफराबाद गांव में युवाओं द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला दे शाम होते ही पूरा मेला मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया अंधेरा होते ही प्रभु श्री राम तथा अहंकारी रावण की सेनाएं आमने-सामने हो गई घंटे चले युद्ध के बाद अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होता है अहंकारी रावण के वध होने के पश्चात रावण का पुतला जलाया जाता है पूरे मेला मैदान जय जय श्री राम के नारों से गूंजमान हो जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति मिठाई लाल कुशवाहा रोहित विश्वकर्मा श्याम प्रकाश विश्वकर्मा ओम प्रकाश शिवम कुमार श्रीचंद्र साहू कुलदीप साहू आशु चौहान कुलदीप सिंह महावीर टेलर बबलू सिंह तमाम लोग मौजूद रहे।