डलमऊ में टप्पेबाजों का आतंक, फौजी पर बल दिखाने वाली पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
संवाददाता मनीष यादव

डलमऊ, रायबरेली
मुराईबाग चौराहे के पास एटीएम से पैसे निकालते समय एक व्यक्ति के साथ ठगी की घटना ने डलमऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रसूलपुर धराको निवासी राम मिलन पुत्र चौवे लाल का आरोप है कि शनिवार समय लगभग 12:10 बजे जब वह रायबरेली रोड स्थित एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और कुछ ही देर बाद खाते से 16,000 रुपये की निकासी कर ली। राम मिलन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
डलमऊ पुलिस की कार्यशैली पर यह पहली बार सवाल नहीं उठे हैं। स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि इससे पहले भी छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं को पुलिस ने दबाने की कोशिश की है। चौकी प्रभारी और थानेदार पर पहले भी मोबाइल छिनैती की घटना को दबाने का आरोप लग चुका है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। अब ताजा घटना में भी पुलिस के हाथ खाली हैं, और टप्पेबाज डलमऊ में खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
पवन सोनकर की सेना के नाम से जानी जाने वाली स्थानीय पुलिस, जो अभी दो दिन पहले फौजी पर पुलिस बल दिखाने के साथ जमकर पीटा अब टप्पेबाजों के सामने लाचार नजर आ रही है। मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।