
मरीजों का इलाज गालियों से, शिकायत पर धमकी
डलमऊ रायबरेली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात डॉक्टर मनीष सिंह पर मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। डॉक्टर मनीष पर आरोप है कि वे मरीजों का इलाज गालियों से कर रहे हैं और जब कोई उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात करता है तो उन्हें धमकाते हैं। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अमरहा गांव निवासी अमन (22 वर्ष) और कनहा निवासी शेर बहादुर (40 वर्ष) उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे थे। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण लंबी कतार लग गई, लेकिन डॉक्टर ने कतार में खड़े मरीजों की अनदेखी कर अपने मनमर्जी से चुनिंदा मरीजों को बुलाया।
इससे अन्य मरीजों में आक्रोश फैल गया और कहासुनी के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। डॉक्टर मनीष सिंह ने गुस्से में आकर न सिर्फ मरीजों को गालियां दीं बल्कि एक मरीज का मोबाइल छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि ‘तुमको एक मिनट में जेल भिजवा सकता हूं।’
इसके बाद मरीजों ने डीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ), एसडीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। यह पहली बार नहीं है जब डॉक्टर मनीष पर इस तरह के आरोप लगे हैं। हाल ही में सीएचसी अधीक्षक नवीन कुमार शर्मा ने डॉक्टर मनीष को इसी तरह के आचरण पर नोटिस जारी किया था। सीएमओ ने कहा है कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।