जिलाधिकारी ने आसरा आवास योजना अन्तर्गत निर्मित आवासों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

कार्यदायी संस्था आवासों में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं करायें दुरूस्त : जिलाधिकारी
कानपुर देहात 11 नवम्बर 2024
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा तहसील अकबरपुर अन्तर्गत अकबरपुर रूरा रोड स्थित आसरा आवास योजना अन्तर्गत निर्मित आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्मित आवासों की स्थिति, आवास परिसर में जल निकासी, साफ सफाई व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी ने परिसर में जल भराव व साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने के कारण कार्यदायी संस्था के कार्यो पर नाराजगी व्यक्त की तथा आवासों की स्थिति में सुधार करने, आवास परिसर से जल निकासी कराने, परिसर की साफ सफाई कराने तथा आवासों में सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवासों को आवंटित करने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को दस दिवस में सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था, जिला नगरीय विकास अभिकरण, नगर पंचायत अकबरपुर को आपस में समन्वय कर सभी व्यवस्थाऐं ठीक कराने के निर्देश दिये। इस मौके अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, प्रभारी डूडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर प्रदीप पाण्डेय, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।