टॉप न्यूज़

जिलाधिकारी ने की विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

उमाकांत कश्यप रिपोर्टर

अधिकारी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की नियमित करें समीक्षा

 

आईजीआरएस अंतर्गत शिकायतों का अधिकारी स्वयं करें स्थलीय निरीक्षण।

 

कार्यदायी संस्थाऐं निर्माण कार्यो को निर्धारित समय में करें पूर्ण : जिलाधिकारी

 

कानपुर देहात 17 दिसंबर 2024

 

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करने के साथ, योजनाओं से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकडें पोर्टल पर फीड करें। संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति लायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा सी,डी,ई श्रेणी में प्रदर्शित योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रयास कर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यां की समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करायें, सम्बन्धित विभाग निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों को निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकड़ें पोर्टल पर समयान्तर्गत फीड कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से विभिन्न निर्माण कार्यो के अद्यतन भौतिक प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने ड्रग वेयर हाउस निर्माण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था एन0बी0सी0सी0 के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी विशेष ध्यान दे, प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकातकर्ता से बात जरूर की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा “प्रशासन गांव की ओर” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी विभाग प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गांव में ही जाकर करेंगे तथा उसकी फोटो सहित आख्या पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता के घर पर/गांव में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button