जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के दिए निर्देश।
उमाकांत कश्यप रिपोर्टर

कानपुर देहात दिनांक 06 दिसंबर 2024
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में आगामी दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु जय प्रकाश तिवारी जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक का आयोजन न्यायालय सभागार में किया गया। बैठक में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं जाने हेतु विभिन्न विभागों से अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए ।
उन्होंने बताया कि आम जन हेतु न्यायालय के माध्यम से वादों के निस्तारण का स्वर्णिम अफसर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी को प्राप्त हो रहा है जिसके अंतर्गत भूमि से सम्बन्धित दीवानी वाद, आपराधिक समनीय वाद, एन.आई.एक्ट-अंर्तगत धारा 138, मोटर दुर्घटना सम्बन्धित वाद, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, श्रम सम्बन्धित वाद, जल एवं विद्युत बिल से सम्बन्धित वाद, वन अधिनियम के वाद, परिवहन से सम्बन्धित वाद, आपदा क्षतिपूर्ति के मामले, राजस्व से सम्बन्धित वाद ,बैंक रिकवरी के वाद, उपभोक्ता मामलों के वाद, आर्बिट्रेशन से सम्बन्धित वाद एवं अन्य वादों का निस्तारण आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से वादों के निस्तारण के लाभ के संबंध में बताया कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवाद का निस्तारण होता है, लोक अदालत में निस्तारण हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है, लंबित मामले के लोक अदालत में निस्तारण पर न्याय शुल्क की वापसी की व्यवस्था है, लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है जिसके विरूद्ध अपील का प्रावधान नहीं है, कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सरल, सहज तथा आपसी समझौते पर आधारित है तथा इससे प्रथक यातायात संबंधी चलानो का vcourts.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही निस्तारण कर सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि आप किसी वाद का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से करना चाहते हैं तो न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के समक्ष आवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया तथा दिनांक 14.12.2024 को आयोंजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लम्बित मामलो को चिन्हित करते हुए उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नामित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रजत सिन्हा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह सहित अन्य संबंधित न्यायाधीश/अधिकारी उपस्थित रहे।