जनपद न्यायालय माती व अकबरपुर तहसील में संपन्न हुए वार्षिक चुनाव मैं प्रथम बार दिखा रोचक ता का चुनाव
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

— जनपद न्यायालय में एकीकृत बार एसोषिएसन के अध्यक्ष बने राजपाल व महामंत्री दिनेष मिश्रा भोला
— अधिवक्ता समिति अकबरपुर के अध्यक्ष बने अमित श्रीवास्त व महामंत्री दिलीप गुप्ता
पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल शर्मा ने विजय प्रत्याशियों को दिया आशीर्वाद
कानपुर देहात। जनपद न्यायालय माती में एकीकृत बार एसोषिएसन व जनपद की सदर तहसील अकबरपुर में अधिवक्ता समिति अकबरपुर का चुनाव मंगलवार को षांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। पदाधिकारियों के निर्वाचन की जानकारी पर अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहना कर जमकर स्वागत किया।
मंगलवार को जनपद न्यायालय माती में एकीकृत बार एसोषिएसन के वार्षिक चुनाव में राजपाल यादव अध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी को 44 वोटों से मात देकर जीत दर्ज की। वही महामंत्री पद पर दिनेष मिश्रा भोला 13 मतों से हर्षद यादव को मात दे महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए है। अध्यक्ष व महामंत्री की जीत पर साथी अधिवक्ताओं ने फूलमाला पहना कर निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का संयुक्त रूप से जोरदार स्वागत किया। परिणाम आने पर विजई अध्यक्ष व महामंत्री ने न्यायालय परिसर में बने हनुमान मंदिर में दर्षन कर आर्षीवाद भी लिया। साथी अधिवक्ताओं में जितेंद्र सिंह गुडडन एडवोकेट, अरूण सचान, आलोक सिंह, अभिसेक षुक्ला राजन, अरविंद षुक्ला, अनुरूद्ध सिंह, षौर्य एडवोकेट, अजहर एडवोकेट, संजय तिवारी, सर्वेंद्र यादव, रंजीत राजपूत आदि लोग मौजूद रहे। उधर सदर तहसील अकबरपुर में अधिवक्ता समिति अकबरपुर के चुनाव में अमित श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की। अमित श्रीवास्तव 126 रन पाकर कुल 27 मतों से विजयी हुए है। वही महामंत्री पद पर दिलीप गुप्ता ने जीत दर्ज की है। दिलीप गुप्ता ने 78 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी बृजेष पाल को 11 मतों से मात दी। वही कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेंद ने अपने विपक्षी उम्मीदवार राघवेंद्र को 75 मतों से जीत दर्ज की। विजयी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व महामंत्री दिलीप गुप्ता ने साथी अधिवक्ताओं के चेंबरों में पहुंचकर जनसंपर्क कर आभार जताया। यहां पर जितेंद्र सिंह गुडडन एडवोकेट, सुरेंद्र पाल षर्मा, राजा त्रिवेदी, रषीद अहमद, षब्बीर अहमद महामंत्री, दिग्विजय सिंह, मुरली बाबू, श्रीओम कठेरिया, उदयवीर सिंह जादौन, बृजेंद्र सिंह गौर, अभय यादव आदि लोग मौजूद रहे।