राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

उमाकान्त कश्यप रिपोर्टर
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। जिलाधिकारी ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।जिलाधिकारी ने पन्द्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बताया कि भारत के गणतंत्र बनने के 01 दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुयी थी।इस समय जनपद में 1577 मतदेय स्थल एवं 1140 मतदान केन्द्र हैं जिनपर मतदान करने हेतु अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर जनपद में पुरुष मतदाता -715542, महिला मतदाता-618343 एवं थर्ड जेण्डर के 41 मतदाता कुल 1333926 मतदाता हैं। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में 11302 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें पुरूष 6989, महिला मतदाता 4312 एवं थर्ड जेण्डर 01 है। जनपद का ईपी रेशियों 64.81 एवं जेण्डर रेशियो 864 है। अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 9728 नये मतदाता जोडे गये हैं तथा 4244 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं।इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग की थीम, “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्त, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।