राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा जनपद मुख्यालय में मनाया गया ७६वाँ गणतंत्र दिवस
सवांददाता अनुराग सोनी

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा जनपद मुख्यालय में मनाया गया ७६वाँ गणतंत्र दिवस
रायबरेली।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित कार्यालय में धूमधाम से ७६वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जनपद के सभी पदाधिकारियों ने संगठन के बैनर तले एकत्र होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान गाकर पूरे जोश से गणतंत्र दिवस मनाया। ध्वज फहराने के उपरांत जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को संगठन का पहचान पत्र वितरित किया गया तत्पश्चात समस्त उपस्थित पदाधिकारियों एवं जरूरतमंदों को रायबरेली सांसद राहुल गांधी द्वारा पत्रकारों के लिए भेजे गए कंबलों का वितरण भी किया गया। इस कम्बल वितरण में संगठन के जिला महासचिव शशिधर त्रिपाठी का अतुलनीय योगदान रहा।जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सदैव पत्रकारों के हित के लिए तत्पर है। साथ ही उन्होंने कंबल वितरण हेतु सांसद राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और सांसद से मिलकर उनके माध्यम से पत्रकार सुरक्षा बिल की मांग सदन में उठाने का आश्वासन दिया।
जिला संरक्षक इ. संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के हित में निरन्तर नए कदम उठा रहा है। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों से मिलकर पत्रकारों के लिए बीमा योजना, मुफ़्त चिकित्सा योजना तथा योग्य पत्रकारों की मान्यता के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया जाएगा।