रसूलाबाद तहसील में समाजवादी पार्टी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा अरुण राजा उर्फ बबलू अध्यक्ष समाजवादी पार्टी
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

पीडीए सम्मेलन का आयोजन करके समाजवादी पार्टी की नीतियों और उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रसूलाबाद कस्बे के अंबेडकर पार्क में 28 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि व रसूलाबाद विधानसभा प्रभारी शिवकुमार बेरिया शामिल होंगे। जिसको लेकर तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री पीडीए नायक अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का संगठन को मजबूत करने और लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के क्रम में आगामी 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कस्बे के कानपुर मार्ग (जमनी निवादा) विकास नगर में स्थित अंबेडकर पार्क में पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कन्नौज सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार बेरिया व जिले के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व रसूलाबाद कस्बा निवासी हाजी फैजान खान करेंगे। वहीं हाजी फैजान खान ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सम्मेलन विशाल और ऐतिहासिक होगा। सम्मेलन का उद्देश्य समाजवादी विचारधारा को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
*फोटो 1* पीडीए सम्मेलन को लेकर जानकारी देते बबलू राजा व फैजान खान
*फोटो 2* हाजी फैजान खान।