संसदीय अध्ययन समिति के सभापति प्रतिनिधि के साथ सिपाहियों ने की अभद्रता
रिपोर्टर उमाकांत कश्यप

प्रतिनिधि ने एसपी से की शिकायत, कार्रवाई करने की मांग
तीन माह पूर्व स्थानांतरित सिपाहियों पर वसूली के आरोप
कानपुर देहात
संसदीय अध्ययन समिति के सभापति के कानपुर देहात के प्रतिनिधि अनुराग दिवाकर के साथ भोगनीपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने अभद्रता कर दी। मामले में अनुराग दिवाकर ने एसपी से शिकायत की है। वही सिपाहियों के स्थानांतरण होने के बावजूद भी तीन माह से थाने से रिलीव ना होने पर आपत्ति जताते हुए तत्काल हटाए जाने की मांग की है। संसदीय अध्ययन समिति सभापति के प्रतिनिधि ने सिपाहियों पर क्षेत्र में जमकर लोगों से धन उगाही करने का आरोप लगाया है एसपी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
शाहजहांपुर जिला पंचायत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के साथ उत्तर प्रदेश संसदीय अध्ययन समिति सभापति के प्रतिनिधि ने अनुराग दिवाकर को अपना कानपुर देहात का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रतिनिधि नियुक्त करने साथ उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण करने तथा सरकारी बैठकों में शामिल होने का भी निर्देश दिया है। जिस क्रम में अनुराग दिवाकर जन सेवा का कार्य करने में लगे हैं। जन समस्याओं को लेकर भोगनीपुर कोतवाली आना-जाना रहता है। वहीं थाने में तैनात दो सिपाही गौरव गुर्जर और हर्ष चौधरी का तीन माह पूर्व स्थानांतरण हो चुका है। लेकिन क्षेत्र की जनता से वह लगातार लूटपाट कर रहे हैं फर्जी मुकदमे में फंसाने और प्रार्थना पत्र पर वसूली करने के काम में जुटे हैं। इस प्रकरण को लेकर जब उन्होंने कोतवाल से शिकायत की तो दोनों सिपाहियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। और यह अभद्रता कई बार कर चुके हैं। जिससे आहत अनुराग दिवाकर ने एसपी कानपुर देहात को शिकायती पत्र देकर स्थानांतरित सिपाही गौरव गुर्जर व हर्षचौधरी को तत्काल प्रभाव से थाने से लाइन हाजिर करने के साथ उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसपी ने उन्हें मामले की जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।