
शहीदों को समर्पित 76वां गणतंत्र दिवस
महाराजगंज रायबरेली महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महाराजगंज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ बच्चो ने मनाया जिसे शहीदों को समर्पित किया गया बच्चों ने सवेरे फौजी बैंड के साथ कॉलेज से प्रभात फेरी परेड निकाल कर पूरे महाराजगंज में जय हिंद भारत माता की जय के नारे लगाते हुए वापस कॉलेज में पुलिस की सुरक्षा के साथ समाप्त किया माननीय कॉलेज प्रबंधन अवधेश बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने साथ में झंडा ध्वजारोहण बच्चों ने सुंदर ध्वनि में राष्ट्रगान गया तथा मैनेजर सर को परेड की सलामी दी मैनेजर सर ने दीप प्रज्वल तथा शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण पर किया।
बच्चों द्वारा सर्वप्रथम वंदना ए गिरी नंदिनी तथा कुंभ दृश्य यह प्रयागराज है का उच्च कोटि का अद्भुत प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया नर्सरी से की जो केसरी के लाल एलजी छोटे-छोटे सपने यूकेजी देशभक्ति गीत कक्षा एक हम बच्चे हिंदुस्तान के कक्षा दो में निकला गड्डी लेकर कक्षा 3 मेरा रंग डे बसंती चोला कक्षा 4 सौगंध मुझे इस मिट्टी कक्षा 5 जग घुमिया ऐसा झंडा ना कोई कक्षा 7 महाभारत दृश्य अभिज्ञान ने हम भारत के हैं पर डांस प्रस्तुत किया तथा स्पीच विदिशा अर्पिता अविका गौरव दिव्यांशी आनंद भास्कर आध्या समृद्धि आर्य अदिति भावेश सिद्धांत संस्कार यस हर्ष सार्थक श्रेयांश आदि बच्चों ने दिया। मैनेजर सर ने अपने वचनों में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को संस्कार ज्ञान वन बनने हेतु सुझाव दिए तथा अभिभावकों से कॉलेज के फंक्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया प्रधानाचार्य ने सभी आंगन को पत्रकारों समस्त स्टाफ एवं बच्चों का अभिनंदन तथा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमें अपने शहीदों सैनिकों तथा सेवा के जवानों किसानों का सम्मान करना चाहिए सम्मान का अर्थ तब समझ आता है जब गुलामी की जिंदगी हटाने को हमारे अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया सम्मान का अर्थ तब समझ आता है जब पानी दार आदमी जिला का मालपुआ छोड़कर सूखी रोटी खाता है सम्मान तब समझ आता है जब परिंदों को मुक्त किया जाता है सम्मान अमूल या गर्व है पराकाष्ठा है आधार है प्यार है उपहार है बड़प्पन है सौभाग्य है श्रेष्ठ है अपना तो है सुख है सत्यम शिवम सुंदरम है।