
कानपुर देहात।
जिला स्तरीय पत्रकार पीयूस दीक्षित के पिता सुरेंद्र कुमार दीक्षित 75 का सोमवार की सांय छह बजे निधन हो गया। जानकारी पर कस्बा के गणमान्य नागरिकों के साथ ही पत्रकारों ने अकबरपुर ब्लाक कार्यालय के सामने स्थिति आवास पहुंच संवेदना व्यक्त की। वही दाहसंस्कार कानपुर खेरेष्वर घाट पर दाह संस्कार किया गया।
सौम्य हृदय गोपाल बाजपेई का निधनकानपुर देहात। गजनेर गंगागज के रहने वाले गोपाल बाजपेई का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया बताते चले की सोमवार को सांय बीमारी के चलते निधन हो गया। वह बहुत ही मृदुल स्वभाव के थे। बताते चले कि वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वही अपने पीछे पत्नी व एक बेटी के साथ ही दो बेटों को छोड गए है। वही ढयोडी घाट कानपुर में दाह संस्कार किया गया।