टॉप न्यूज़

शिव भक्तों की उमड़ी भीड़: अमरौधा के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा

संवाददाता देवीपुर चरणजीत यादव

कानपुर देहात

26-2-2025

जनपद की भोगनीपुर तहसील के अमरौधा ब्लॉक में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।कानपुर देहात जनपद की भोगनीपुर तहसील के अमरौधा ब्लॉक में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें और स्टॉल लगे थे। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की, जबकि बच्चों ने खिलौनों और झूलों का आनंद लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर और मेले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे, जो भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क थे। मंदिर के पुजारी ने महाशिवरात्रि के महत्व और अनुष्ठानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन, भक्त उपवास रखते हैं और भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button