
*खाकी की आंख का काजल ले उड़े चोर*
*चौकी प्रभार के बाद मिला थाने का प्रभार शायद संभल नहीं पा रहा है*
भोगनीपुर कानपुर देहात अमराहट गांव में उस समय दीपक तले ही अंधेरा छा गया जब थाने से चंद्व कदमों की दूरी पर स्थित एक मकान में घुसकर चोर ने लाखों की चोरी कर खाकी की अपराधों के प्रति सतर्कता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। जबकि हमेशा से आरोप झेल रहे चौकी प्रभारी मुँगीसापुर रहे राहुल कुमार थाना प्रभारी अमराहट बना दिए गए। जिनकी शुरुआत मुँगीसापुर चौकी के चार्ज लेते ही गरीब मोची को पीटने से हुईं थी।थाना के गांव में ही एक परिवार के घर अज्ञात चोरों ने छत से उतर कर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। अमराहट गांव निवासी अनिल कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उनका परिवार बरामदे व छत पर सो रहा था सुबह 5 बजे मां मीरा देवी जब जगी तो उन्होंने देखा कि कमरे में रखी अलमारी व बक्से का सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी का लाकर टूटा था। इतना ही नही चोरों ने कमरे में लगे ताले को तोड़ा नही बल्कि चाबी पाकर ताला खोल लिया। उन्होंने बताया कि छत से सीढ़ियों के सहारे होते हुए मकान में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि उनकी बहिन की 6 अंगूठी सोने की व 2 चैन सोने की, 2 मंगलसूत्र, हार, झाले, 4 चूड़ी सोने की व नगदी 4 हजार व उनकी पत्नी हार, झाले, टोप्स, चैन, अंगूठी दो मंगलसूत्र व नगदी डेढ़ लाख व मां के झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी व नगदी 10 हजार अज्ञात चोर चुरा ले गये हैं। उन्होंने बताया कि तहरीर दी जा चुकी है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अभियोग दर्ज किया जायेगा।