रायबरेली (लालगंज )विगत वर्षों की भांति आगामी 27 जून शुक्रवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के सदस्य ओमी तिवारी ने बताया कि यह यात्रा 27 जून शुक्रवार शाम 5:00 बजे सराफा मंडी स्थित भैरवनाथ मंदिर से निकलकर गांधी चौराहा ,हनुमान मंदिर बेहटा चौराहा ,बड़ी बिल्डिंग से होकर पुनः भैरवनाथ मंदिर तक पहुंचेगी जबकि भंडारे का आयोजन दोपहर 1:00 से मंदिर परिसर में किया जाएगा आयोजित होने वाली रथ यात्रा भंडारे में भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील भी की गई है।