नमस्ते चौराहा व बस स्टैंड का परिवहन मंत्री ने सांसद भोले के साथ किया उद्घाटन
संवाददाता उमाकांत कश्यप

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने 2 वर्ष के कार्यकाल का जारी किया श्वेत पत्र कहा यदि कही गलत है तो जनता कराए जांच*
*कानपुर देहात अकबरपुर रनिया विधानसभा की सदर नगर पंचायत अकबरपुर के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सूबे के कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह ने अकबरपुर के क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले के साथ नमस्ते चौराहा का लोकार्पण किया व पंडित संतोष शुक्ला पूर्व राज्य मंत्री की स्मृति में बनाए गए नगर पंचायत द्वारा बस स्टॉप का भी उद्घाटन किया। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा कहा गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली सिंह गुड्डन द्वारा अपनी जो भी मांगे रखी गई है उनके प्रति अधिकारी यह जान ले कि उन्हें अपनी सेवाएं बस स्टॉप को देनी है वह इस बात का अवश्य निरीक्षण करेंगे की बसे बस स्टॉप पर रूकती है या नहीं या फ्लाईओवर से ऊपर से ही निकल जाती है। मंत्री द्वारा कहा गया कि नमस्ते चौराहा पर सवारियों को उतारने व बैठाने की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। इसी तरह ई- बसों के संचालन में भी जो बसे रनिया तक आती हैं वह अकबरपुर माती भी आएंगी उन्होंने कहा कि संबंधित आर एम व जिम्मेदार इस बात को अच्छी तरह समझे कि नगर पंचायत द्वारा लाखों की कीमत से बनाए गए बस स्टॉप पर उन्हें आना है उन्होंने अपने संबोधन में मौजूद क्षेत्रीय जनता व नगर पंचायत अध्यक्ष का उत्साह वर्धन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा 2 वर्ष पूर्ण होने व इस दौरान कराए गए विकास कार्यों का श्वेत पत्र भी जारी किया गया उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी नगर पंचायत व नगर पालिका में इतना कार्य नहीं कराया गया है यदि कहीं किसी भी नागरिक को कोई संशय है तो वह उसकी जांच अवश्य कर ले। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन सिंह गुड्डन सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता अकबरपुर इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ विवेक द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, सेविका कंचन मिश्रा मोनू मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवराज सिंह, समाजसेवी प्रमोद मिश्रा एवं समस्त सभासद के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार वरिष्ठ लिपिक राजेश बाबू शर्मा व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।