Uncategorized

अनिल गुप्ता व उनके 18 साथियों का उद्योग व्यापार मंडल से इस्तीफा,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का थामा दामन

संवाददाता अफजल इदरीशी

रायबरेली (लालगंज)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में आयोजित में प्रेस वार्ता मे आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ का स्वागत है। लालगंज नगर के महावीर होटल में पत्रकारों से मुखातिब उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष और जिला प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक सदस्य और नगर प्रभारी अनिल गुप्ता अपने 18 साथियों के साथ आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। हम लोग बड़े ही प्रसन्न भाव से अनिल गुप्ता को अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं। वहीं उद्योग व्यापार मंडल के नगर प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने उद्योग व्यापार मंडल संगठन से इस्तीफा दिया है और अब वे उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संगठन की सदस्यता स्वीकार कर रहे हैं।। उन्होंने कहा कि वे लालगंज क्षेत्र के व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय ले रहे है। उन्होंने कहा कि वे नए संगठन में एक सक्रिय भूमिका निभाएंगे और व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि विवेक शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज नगर ही नहीं पूरे जनपद में व्यापारी हित को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका निभाता है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में ही व्यापारियों का हित सुरक्षित है। लगातार विवेक शर्मा और उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में संगठन पूरे नगर में हजारों से ऊपर की संख्या में प्रतिवर्ष सदस्य बनाते और पूरे जनपद में व्यापारियों की समस्याओं की लगातार लड़ाई लड़ते आ रहे हैं इससे प्रभावित होकर मैं इस संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं मुझे बड़ी प्रसन्नता और हर्ष है मुझे जो दायित्व मिलेगा उसका मैं भलीभांति व्यापारी हितों में निर्वहन करता रहूंगा शामिल होने वाले व्यापारी नेता प्रमोद मिश्रा हरिशंकर श्रीवास्तव पप्पू सतीश महाजन सुरेंद्र कुमार गुप्ता विनोद कुमार वर्मा सर्वेश गुप्ता लवकुश शुक्ला प्रवीण कुमार सुनील यादव अमर कुमार नीरज तिवारी अक्षत विश्वकर्मा सतीश कुमार गुप्ता सरल कुमार गुप्ता जेपी वर्मा तारीख अहमद मोहम्मद आरिफ राम प्रकाश अग्रहरि आदि व्यापारी नेता शामिल हुए
अवसर पर संरक्षक रामबाबू सोनी प्रदेश संगठन मंत्री मृत्युंजय बाजपेई जिला महामंत्रीअप्पू शर्मा, नगर महामंत्री शिवम गुप्ता नगर महामंत्री संगठन कौशलेंद्र कंचन नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सोनी नगर युवा उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता नगर मंत्री नीरज गुप्ता नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी मीडिया प्रभारी मोहम्मद परवेज मंडी समिति व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सोनकर महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य प्रभारी मंडी रामबाबू सोनकर जिला युवा मंत्री शिवम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button