रायबरेली (डलमऊ) डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार बाल्हेमऊ गांव मे इमाम हुसैन को याद किया गया। और फिर अब्बास का अलम उठाया गया । 9वी मोहर्रम की शुरुआत हाफ़िज़ अब्दुल हफ़ीज़ ने परचम कुशाई के साथ की । उसके बाद हिंदुस्तान में अमन चैन व देश के भाई चारे के लिये दुआए मांगी गई । वही फिर मुस्लिम समुदाय लोगों ने हज़रत, या हुसैन, या अब्बास के नारे से हुसैन का ग़म मनाया। आपको बता दे कि बाल्हेमऊ के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नोहा ,नात गाकर इमाम हुसैन को याद किया और खूब मातम किया । इस मौके पर हाफ़िज़ हारुन, मो सलीम ( मौसम चच्चा ), मो सब्बीर, अज़ीज़ कादरी, इमरान (सिम्मी),अयाज, अरहान,कादिर, नसीरुद्दीन, आफरीदी, आलम, रईस, असलम, जाकिर शकील आर्ट, नफीस अलमारी, अलीम, गुड्डू, लादेन, सुल्तान, आदिल, सलमान, जलील, फारुख, सुहैल (रानू चच्चा ), अकील, हाफ़िज़ शमीम, रिज़वान आदि तमाम लोगो ने इमाम हुसैन को बड़े ही अकीदत के साथ याद किया ।
Related Articles
Check Also
Close