रायबरेली (बछरावां) रायबरेली जनपद के बछरावां कस्बे के बांध टोला मोहल्ले में मोहर्रम की दसवीं के बाद, मंगलवार को तीजा की सुबह रियाजुद्दीन (रज्जू) मास्टर के यहां करीब 10:00 बजे कुरान ख्वानी का एहतमाम किया गया। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया । जिसमें इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र भी किया गया।
जानकारी के अनुसार शाहीन बानो (सोनी) ने बताया कि आज दिन मंगलवार को कुरान ख्वानी का इंतजाम किया गया था । जिसमें दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया और सभी महिलाओं ने मिलकर करीब 3 कुरान शरीफ पढ़ी है।और अल्लाह से दुआएं भी की है । जिसमें जुबैदा खातून,नरगिस बानो, नाजनी बानो (मोनी) गुड़िया बानो,फरीदा बानो,हमीदा बानो,रहनुमा बानो,खुशी,तन्नू, निदा बानो,लाडो ,फलक , साफिया, सादिया ,जोया रायनी,मीना रैनी,खुशनुमा कादरी, महक ,चांदनी, रोशनी, सोनी मंसूरी,इत्यादि तमाम महिलाएं शामिल हुई ।