
रायबरेली लालगंज – डॉक्टर डे के मौके पर लालगंज के निराला नगर स्थिति भारत हॉस्पिटल में डॉक्टर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी ।
“डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टर वसीम ने कहा कि सलाम है उन डॉक्टरों को, जो हर दिन मरीजों की ज़िंदगी बचाने के लिए दिन रात जग कर मरीजों की जान बचाते हैं!
जो बिना थके व बिना रुके अस्पतालों में अपना फर्ज़ को निभाते हैं । ऐसे डॉक्टर ही हमारे स्वास्थ्य तंत्र की असली रीढ़ होते है । आज डॉक्टर्स डे के मौके पर हम उन सभी स्वास्थ्य योद्धाओं को नमन करते हैं, जिनकी मेहनत और ममता का हर मरीज को नया जीवन देता है।
लालगंज भारत हॉस्पिटल में डॉक्टर डे के मौके पर केक काट कर एक दूसरे को बधाईयां दी गई। जिसमे डा. वसीम,डा. स्वलिहा बानो
(स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. के.ए.शेख के साथ भारत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा गुफरान स्टाफ नर्स पिंकी यादव, प्राची यादव.,श्रेया वर्मा, सुनीता, नाजिया,बेबी दरख़्शान, फार्मासिस्ट दानिश,फार्मासिस्ट फैजान, मोहम्मद रियाज, गौरव मिश्रा के साथ आदि लोग तमाम लोग मौजूद रहे ।