जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय माती परिसर में किया वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
संवाददाता राजेश सिंह गौतम

कानपुर देहात 09 जुलाई 2025
पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जिलाधिकारी आलोक सिंह ने केंद्रीय विद्यालय, माती परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के फेफड़े हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षारोपण की महती भूमिका है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दें और इस कार्य को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र द्वारा भी विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।