मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
संवाददाता राजेश सिंह गौतम

प्रमुख कंपनियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की रोजगार मेले में सहभागिता कराई जाए सुनिश्चित:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात 10 जुलाई 2025
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में रोजगार मेले एवं विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन करने के सम्बन्ध में बैठक हुई। इस बैठक में, उन्होंने रोजगार मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में, रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियों, युवाओं के लिए उपलब्ध नौकरियों, और मेले के सुचारू संचालन पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार मेला 14 जुलाई 2025 को अकबरपुर आई०टी०आई० में आयोजित किया जाएगा जबकि विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी को अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने, एवं जिला समन्वयक/प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० को जिला सूचना अधिकारी से समन्वय कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि कौशल विकास योजनाओं के संस्थानों,प्रशिक्षण केन्द्रों, आई०टी०आई० से प्रशिक्षित एवं इच्छुक अभ्यर्थियों तथा अन्य इच्छुक छात्र-छात्राओं को भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कराया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इन दोनों आयोजनों को गरिमापूर्ण, व्यवस्थित और सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जनपद की प्रमुख कंपनियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की मेले में सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजगार मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, वहीं नगर पालिका परिषद को मेले के आयोजन स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रोजगार मेला, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और क्षेत्र में बेरोजगारी कम करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोजगार मेले के आयोजन में पूरी तत्परता और गंभीरता से काम करें ताकि यह मेला सफल हो सके।