Uncategorizedटॉप न्यूज़

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक में की गई समस्याओं के समाधान की मांग

उमाकांत कश्यप रिपोर्टर

जिले के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे लाला की पुत्रवधू के हुए निधन पर पत्रकारों ने 2 मिनट का मन रखकर दी श्रद्धांजलि, आपसी एकता को बढ़ावा दिए जाने पर हुई गंभीर चर्चा

 

पत्रकार भवन के लिए भूमि आवंटित किए जाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौपा गया ज्ञापन

कानपुर देहात 

 

 

अपने सम्मान स्वाभिमान और गैरत की हर लड़ाई के लिए जिले में पत्रकारों ने कमर कस ली है, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की अगुवाई में पत्रकारों की आपसी एकता अब जनपद में नजर आने लगी है, रविवार को अकबरपुर नगर पंचायत सभागार में परिषद की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप गौड़ एवं संचालन सीनियर जर्नलिस्ट मोहन कुमार यादव द्वारा किया गया, इस दौरान अलग-अलग स्थानों से आए पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को संगठन के मंच पर रखते हुए समाधान की मांग की गई, बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारीयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के आवास पर पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार भवन के लिए भूमि आवंटित किए जाने की भी मांग की। रविवार को अकबरपुर नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर जिला अध्यक्ष अनूप गौड़ द्वारा कहां गया कि जब तक हम सभी लोग एक दूसरे के सुख और दुख में शामिल होना समर्पण भाव से शुरू नहीं करेंगे तब तक संगठन का कोई मतलब नहीं है वही संरक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा कहा गया कि बैठक आयोजित करने के पीछे मकसद केवल इतना होता है कि हमारे साथी उचित मंच तक अपनी समस्याओं को पहुंचा सके जिससे उन्हें परेशानी से बचाने का प्रयास करते हुए उन्हें समस्याओं से मुक्त किया जा सके। वहीं वरिष्ठ पत्रकार रोहित शुक्ला द्वारा यूट्यूब के साथियों को पत्रकार ना माने जाने की समस्या रखते हुए कहा गया यह कैसे स्वीकार कर लिया जाए कि जो व्यक्ति दिन-रात अपना घर परिवार छोड़कर शासन और सरकार की नीतियों का प्रचार कर रहा है आवश्यकता पड़ने पर उसे पत्रकार ही ना माना जाए उन्होंने भरकस विरोध करते हुए कहा हमारी एक झुकता ही इस व्यवस्था को पारदर्शी बन सकती है सीनियर जर्नलिस्ट मोहन यादव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की बाइक चोरी के मामले को उठाते हुए कहा गया कि आज यदि शासन सरकार और जिला प्रशासन हमारी समस्याओं को लेकर जरा सा भी गंभीरता का परिचय नहीं दे रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रयास करना छोड़ दें उन्होंने कहा कि हम सत्याग्रह के राह पर चलेंगे और तब तक सत्याग्रह करते रहेंगे जब तक हमारी बात को सुनकर उसे पर प्रभावी कार्यवाही ना की जाए वरिष्ठ पत्रकार लखन पांडेय द्वारा पत्रकारिता के कोर्स से संबंधित मामलों को रखा गया जबकि अनमोल कल्याणी रिजवान एवं अभिषेक उर्फ राम जी ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को संगठन के मंच पर रखा, संजय तिवारी आकाश सक्सेना पुष्पेंद्र कुमार शिव शंकर धीरेंद्र सिंह राजेश गौतम राजेश खन्ना आधुनिक संगठन को पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया, जिले के वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे उर्फ लाला की पुत्रवधू के बीते दिनों हुए निधन पर सभी पत्रकार साथियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लाल दुबे द्वारा अपना हर संभव सहयोग पत्रकारों को दिए जाने की बात कही गई, अंत में वरिष्ठ पत्रकार अंजनी पांडेय द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की बाइक चोरी के मामले में अपनी ओर से बाइक खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग दिए जाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि बैठकों के यह दौर चलते रहेंगे लेकिन इनकी सार्थकता में वृद्धि तभी संभव है जब हम लोग एक दूसरे के प्रति इस सोच को रखना प्रारंभ करेंगे कि यह सामने खड़ा व्यक्ति हमारा अपना भाई है उन्होंने पत्रकारों के ड्रेस कोड पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों के पहचान पत्र पर आने वाले खर्च को अपने पास से दिए जाने की बात कही उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर किसी भी वक्त उन्हें याद किया जाए वह संगठन के प्रत्येक सदस्य के साथ तन मन धन से खड़े होंगे लेकिन यूट्यूब के पत्रकार साथियों का सहयोग तभी संभव है जब वह संगठन को विश्वास में लेकर काम करेंगे उन्होंने साफ तौर से कहा कि यह कतई नहीं माना जाएगा कि एक पत्रकार पर कोई मुकदमा फर्जी तरीके से लिख दे उन्होंने कहा कि यूट्यूब के साथी जो कार्य कर रहे हैं जिस समाचार का संकलन कर रहे हैं उसे कहीं और बाद में लेकिन सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा पत्रकार परिषद के समूह में प्रेषित करें जिससे कम से कम उनका घर तो मजबूत रह सके इसके बाद आने वाले इल्जाम का सामना मजबूती से किया जाएगा, बैठक के उपरांत पत्रकार साथियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधित्व उनके आवास स्थिति कैंप कार्यालय जाकर मुलाकात करते हुए उन्हें पत्रकार भवन के लिए भूमि आवंटित किए जाने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन द्वारा आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। इस दौरान संरक्षक पीयूष दीक्षित अंजनी पांडेय, रविंद्र दुबे लाला भैया, जिला अध्यक्ष अनूप गौड़,

 

 

उपाध्यक्ष संजय तिवारी, मनोनीत उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, रिजवान अहमद, मीडिया प्रभारी मोहन कुमार, संगठन मंत्री अनमोल कल्याणी, पुष्पेंद्र कुमार, शिव शंकर जिला महामंत्री, लखन लाल पांडेय, उमाकांत कश्यप, रोहित शुक्ला, अजय तिवारी, धीरेंद्र सिंह, राजेश गौतम, राजेश खन्ना, अभिषेक प्रजापति, शमीम खान सभासद, जहांन सिंह यादव सभासद, मुस्ताक सभासद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button